Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 मार्च । लायंस क्लब आस्था द्वारा सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला में आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में महिला पुरूषों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से जमकर धूम मचायी थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता भोला शंकर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया था। महिलाओं द्वारा विभिन्न गेम्स प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी महिलाओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया था। अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि होली का यह पर्व मस्ती और आपसी मेल जोल का पर्व है। इस पर्व को हम सभी धूमधाम के साथ मनाते है। उन्होंने पुष्पवर्षा कर सभी को होली की शुभकामनाए दी और कहा कि क्लब के सदस्यों द्वारा गरीब लोगोें के साथ होली का पर्व मनाया गया। सभी लोगों को रंग गुलाल दिये गये थें। होली के मौके पर भक्ति संगीत की पार्टी द्वारा सभी सदस्यों ने भक्ती गीतों पर नृत्य का धूम मचायी थी। गरीबों के लिये विशेष सहयोग करने वाले सुनील अग्रवाल हंुडी वालों को अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर अग्रवाल एड., पूर्व अध्यक्ष दिनेश सेकसरिया, सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि गरीब लोगों की सेवा के लिये लायंस क्लब के साथी सुनील अग्रवाल द्वारा किये गये सहयोग से निश्चित रूप से गरीब लोगों की सेवा के लिये और भी आगे ऐतिहासिक कार्य किये जायेगें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ था। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर अग्रवाल, दिनेश सेकसरिया, सचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, अमित अग्रवाल रंग, अनिल मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, नितिन गर्ग, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, पीसी छावडा, उमाशंकर जैन, प्रदीप अग्रवाल, ब्रजेश खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल हंुडी, राहुल वर्मन, सुधीर जैन, सुनील अग्रवाल, संजीव मित्तल, योगेश मित्तल, नगेन्द्र पाठक, डा.वीपी सिंह, रामकुमार सिंघल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page