हाथरस 15 मार्च । जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखना निवासी 41 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र महेंद्र रुहल के निकट स्थित भट्ठे पर मजदूरी करता था। शुक्रवार की दोपहर को अनिल को अलीगढ़ आगरा रोड पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर सासनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मजदूर की मौत से परिवार में मातम छा गया।