हाथरस 12 मार्च । मंगलवार-बुधवार की रात को करीब तीन बजे उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस आगरा की ओर जा रही थी। वहीं हाथरस डिपो की बस आगरा की ओर हाथरस आ रही थी। इसी दौरान आगरा रोड गांव मीतई के निकट उत्तराखंड डिपो के 47 वर्षीय चालक यूनिस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के पास किसी का फोन आया और वह बस चलाते हुए फोन पर बात करने लगा। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ गई। जिससे हाथरस डिपो के 52 वर्षीय चालक विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी टिकैत अरौठा सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मौके चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने सभी घायलों को तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर विजय सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल बदायूं निवासी भानपाल, हल्द्वानी निवासी राजेंद्र और उत्तराखंड रोडवेज के चालक यूनिस को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
ये हुए घायल
राजेंद्र पुत्र गोपाल निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड हल्द्वानी उत्तराखंड, भानपाल पुत्र रामपाल, हरीश व राजकुमार पुत्र हरपाल निवासीगण फैजगंज बेहटा बदायूं, राहुल पुत्र फौरन सिंह निवासी लहरा खंदौली आगरा, जयवीर सिंह पुत्र हरि सिंह, पवन पुत्र जयवीर, भावना पत्नी जयवीर, तमन्ना पुत्री जयवीर निवासीगण गांव पुरैनी थाना सहपऊ धौलपुर राजस्थान, उत्तराखंड रोडवेज चालक यूनुस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड, शंकर राय पुत्र नीरज राय, सुभद्रा राय पत्नी किशोर शिखाधार, गौतम सरकार पुत्र गोपाल सरकार, पिंकी ज्ञान पत्नी गौतम सरकार निवासीगण सूनाबेड़ा कोरापुट उड़ीसा, अरुण कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी श्यामपुर हादीपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद, मोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी रूद्रपुर उत्तराखंड और हाथरस डिपो के परिचालक कमल कुमार शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी कैमथल थाना इगलास अलीगढ़ घायल हुए हैं।