हाथरस 09 मार्च । विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्य योजना बैठक जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कालौनी पर संपन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने बताया कि राम महोत्सव के कार्यक्रम प्रखंड, खंड व ग्राम समिति तक आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ चैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती पर संपूर्ण भारत के साथ ब्रज प्रांत के अंतर्गत हाथरस जिले में 12 अप्रेल प्रांत: 9:00 बजे एक ही निश्चित समय पर अपने-अपने स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया सामूहिक रूप से किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारी विद्यालय स्कूल व सभी विभागों में प्रतिष्ठानों पर संपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भुमिका सुनिश्चित करेंगे। एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हाथरस में 9 से 10 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें खंड प्रखंड एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने सासनी प्रखंड की कार्यकारिणी घोषित की। भूपेंद्र कुमार शर्मा को अध्यक्ष, हेमंत कौशल उपाध्यक्ष, चंद्रेश गर्ग उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद शर्मा मंत्री, सचिन भार्गव सह मंत्री, जयपाल सिंह कुशवाहा सहमंत्री, अशोक सिंह समरसता प्रमुख, आशीष पाराशर सह समरसता प्रमुख, अमन श्रोति सत्संग प्रमुख, अंकित उपाध्याय बजरंग दल संयोजक, विवेक कश्यप बजरंग दल सह संयोजक नियुक्त किए गए। बैठक का शुभारंभ आचार्य पद्धति से हुआ एवं बैठक विश्राम के उपरांत प्रांत बैठक में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय एवं जिला कोषाध्यक्ष नितिन सपड़िया का पीत वस्त्र पहनकर सभी ने स्वागत किया। इसी के साथ सासनी प्रखंड के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का पीत वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में प्रांत समरसता टोली सदस्य मुकेश कुमार सूर्यवंशी, विहिप जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, पदम सिंह, जिला सेवा प्रमुख विद्या भूषण गर्ग, जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय, जिला विधि प्रकोष्ठ सहसंयोजक मनीष कौशल एडवोकेट, जिला धर्म प्रसार प्रमुख नागेन्द्र प्रताप सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख गुड्डू चौधरी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख अमरदीप, हाथरस प्रखंड उपाध्यक्ष सचिन वार्ष्णेय, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, मंत्री अजय कुमार शर्मा, नगर सुरक्षा प्रमुख एडवोकेट विक्रांत सोनी, नगर सह मंत्री दाऊ दयाल वर्मा, सिकंद्राराऊ प्रखंड उपाध्यक्ष राय सिंह, बजरंग दल सह संयोजक विशाल पुंडीर, सह प्रचार प्रमुख ज्ञान प्रकाश बघेल, लालाराम शास्त्री, विवेक कुमार, सासनी प्रखंड पूर्व अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव आदि के साथ प्रखंडों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन व आभार व्यक्त जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने किया