सादाबाद 22 फरवरी । आज हाथरस रोड पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के निकट हुए सड़क हादसे में भाई के साथ स्कूल से घर लौट रही बाइक सवार तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर पड़े छात्राओं के शव देख लोगों की सिसकारियां छूट रही थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। छात्राओं की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया है।
शहजाद पुत्र शमसुद्दीन निवासी गुलाब नगर टेढ़ी बगिया आगरा अपनी बहन नरगिस पुत्री शमसुद्दीन उम्र 14 वर्ष, शहनाज पुत्री शमसुद्दीन उम्र 12 वर्ष तथा पड़ोसी छात्रा पीहू पुत्री नीरज शर्मा उम्र 12 वर्ष निवासी टेढ़ी बगिया आगरा को बाइक पर बैठकर इगलास से घर लौट रहा था। तीन छात्राएं केजीवी विद्यालय इगलास में पढ़ती हैं । बाइक सवार शहजाद मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंचा तभी रिक्शा को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। सामने से आ रहे अज्ञात वाहन तीनों छात्राओं को रौंद दिया। इससे तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, कोतवाल सत्येंद्र राघव, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि तीनों छात्राएं मृत अवस्था में आई थी। उनके शव को हाथरस भेजा गया है।