सादाबाद 09 फरवरी । क्षेत्र के गांव आरती में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को बीती रात्रि अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया प्रतिमा को फाउंडेशन से उखाड़ दिया तथा प्रतिमा की गर्दन को तोड़ने का प्रयास किया गया जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में अंबेडकर अनुयाइयों तथा भीम आर्मी के लोग पहुंच गए। मौके पर पुलिस तथा प्रशासनिक अवसर भी पहुंच गए। स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया गया।
बहरदोई पुरा मार्ग पर गांव आरती के प्रवेश द्वार पर ही संविधान निर्माता का पार्क बना हुआ है इस पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित है। सड़क किनारे पार्क बना होने के कारण इस घटना को कोई भी व्यक्ति घटित कर सकता है, क्योंकि इस पार्क में बाउंड्री वाल नहीं है। पूर्व में भी अंबेडकर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है किंतु आज तक बाउंड्री वाल नहीं कराई गई है। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा की तरफ देखा तो प्रतिमा फाउंडेशन से उखड़ी पाई गई तथा उसकी गर्दन पर काटने के जैसे निशान पाये गये। संविधान निर्माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में अंबेडकर अनुयाई मौके पर पहुंच गए घटना की जानकारी पुलिस तथा प्रशासन को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज के अलावा एसडीएम संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु माथुर, प्रभारी तहसीलदार अंजली सिंह, प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव पहुंच गई इन्होंने घटना को लेकर जांच पड़ताल की गई लेकिन प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले की किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को होने पर वह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने प्रशासन से नई प्रतिमा लगाने के साथ प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाली अराजक तत्वों की जानकारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा लगवाई जाने का आश्वासन दिया गया।