मंदिर में दो युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर महिला के परिजनों को पीटा, मुकदमा दर्ज
हाथरस 06 फरवरी । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने ही गांव में बने शिव मन्दिर पर रोजाना की भांति शाम को करीब पांच बजे पूजा करने गई। आरोप है कि मन्दिर में अन्दर पूजा के लिए महिला घुसी तो पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही दो युवक भी मंदिर के अन्दर घुस आये और महिला का पल्लू दोनों ने खींच लिया। आरोप है कि एक ने दोनों हाथ अपने हाथों से पकड़ लिए। इसके बाद दोनों युवक महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध किया और शोर मचाया। इसके बाद महिला अपने आप को आरोपियों से छुड़ा कर घर की तरफ भागी। इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिवार के लोग मंदिर पर आ गए। यहां पर आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों को और बुला लिया। आरोपियों ने महिला के परिवार के लोगों को बुरी-बुरी तरह से मारापीटा और सभी कपड़ों को फाड़ दिए। आरोप है कि शिकायत करने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं मिली। जिस के बाद पीड़ित अपनी शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।