हाथरस (मुरसान) 06 फरवरी । क्षेत्र के गांव टिमरली में एक युवक को पकड़ने गई मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक व धक्का मुक्की हो गई। ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशेली को देखकर काफी आक्रोश व्याप्त हो गई। लोगों का गुस्सा देख मुरसान थाने से कई पुलिसकर्मियों को गांव बुलाया गया। काफी देर हुए हंगामे के बाद पुलिस लोगों को शांत कर युवक को मुरसान थाने ले गई।
बुधवार की रात करीब साढे नौ बजे मुजफ्फरनगर पुलिस मुरसान पुलिस के साथ में गांव टिमरली निवासी मोहित को एक ठगी के मामले में पकड़ने के लिए पहुंची थी। मोहित के परिजनों का आरोप है कि कुछ सादा कपड़े पहने व कुछ पुलिसकर्मी उनके घर की छत से आंगन में कूद गए और कुछ पुलिसकर्मी घर के दरवाजे से जबरन भीतर घुस गये। आरोप है कि पुलिस परिवार के लोगों से अभद्र व्यवहार करते हुए मोहित को खींचकर ले जाने लगी। जब परिजनों ने पुलिस से मोहित को पकड़ने की वजह पूछी तो पुलिस ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। पुलिस के द्वारा मोहित को ले जाने के दौरान परिवार के लोगों से पुलिस की नोकझोंक होने लगी। हंगामा होता देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस के द्वारा ग्रामीणों से किए गए व्यवहार का विरोध करने लगे। इस दौरान लोगों की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई। मुरसान पुलिस के द्वारा काफी समझाने पर ग्रामीण शांत होकर मुरसान कोतवाली पहुंच गये। मुरसान कोतवाली में मुजफ्फरनगर पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि युवक के द्वारा एक ठगी का मामला किया गया है। जिसके कारण इसे पूछताछ करने के लिये मुजफ्फरनगर थाने ले जाया जा रहा है।