हाथरस 05 फरवरी । आज सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा हाथरस में चावड गेट स्थित तृप्त फूड इण्डस्ट्रिज पर निरीक्षण कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान मौके पर पैक किये जा रहे सन्तृष्त ब्राण्ड का सर्वे नमूना जांच हेतु लिया गया। इसी क्रम में मुरसान गेट स्थित ममता ट्रेडर्स से पैकेज ड्रिकिंग वाटर का वेलकम ब्राण्ड का सर्वे नमूना एवं इगलास रोड स्थित रत्नगर्भा कॉलौनी स्थित श्री सिद्धी विनायक इण्टरप्राइजेज से एडीपी ब्राण्ड का सर्वे नमूना जांच हेतु लिया गया। सादाबाद तहसील स्थित मुरली गार्डन गिरार्ज धाम हाथरस रोड स्थित अन्नया फूड से हनी एक्वा गोल्ड ब्राण्ड से पैकेज ड्रिकिंग वाटर का सर्वे नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। तहसील सिकंदराराऊ स्थित संविलियन विद्यालय अगराना से बच्चों को मिड डे मील के अन्तर्गत परोसे जाने वाली तैहरी व भैंस के दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया। साथ ही दोनों विद्यालियों में पढ़ने वाले 40 बच्चों को आईईसी के अन्तर्गत मिलावट पहचाने व व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी जागरूक किया गया। सादाबाद तहसील अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुरसण्डा से बच्चों को मिड डे मील के अन्तर्गत परोसे जाने वाली मूंग व मसूर की दाल एवं रोटी का नमूना जांच हेतु लिया गया। मौके पर 55 बच्चों को जागरूक भी किया गया। सभी संग्रहीत नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। छापामार
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। मिलावटखोरों को बक्शा नहीं जायेगा। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा शहर के बस स्टैण्ड हाथरस पर फूड सेफ्टी ऑन व्हीलस द्वारा आम जनमानस एवं व्यापारियों के खाद्य पदार्थों को मौके पर चैक कर रिपोर्ट बताई गई एवं आम जनमानस को मिलावट पहचाने के तरीको को बताया गया। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती सिंह, सुरेन्द्र कुमार गोड, पारूल सिंह, विमल कुमार व ओमकार कुशवाहा उपस्थित रहे।