सासनी 05 फरवरी । आज गांव मोमनाबाद में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने अपनी निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के परिचय और सम्मान के साथ हुई। कार्यक्रम में आरएसएस के अधिकारी रविकांत जोशी ने सभी ग्रामीणों को समाज में रहकर समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि समाज में अनेक व्यक्ति जन्म लेते हैं, लेकिन जो समाज के लिए कुछ कार्य करता है, तो उसे समाज लंबे समय तक याद रखता है।
इसके बाद सदर विधायक ने क्षेत्र से आए हुए अन्य लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें सुखबीर व दीपेश सेंगर और वेदपाल प्रधान ने निवेदन किया कि विजयगढ़ रोड को नानऊ रोड से टूवै रोड के माध्यम से जोड़ा जाता है। इस मार्ग पर सलेमपुर तक के सभी ग्रामीण सीधे अलीगढ़ के लिए जाते हैं। यह रास्ता एक किलोमीटर टूटा हुआ और कच्चा पड़ा है। इसको ठीक कराने का प्रयास करने की विधायक से मांग की। इसके बाद अकबरपुर से आए प्रमोद शर्मा और मोमनाबाद के नंद कुमार शर्मा ने कौमरी बिजली घर को कार्यालय एसडीओ ऑफिस सलेमपुर से जोड़ दिया गया है, जो यहां से 15 किलोमीटर दूर है। जबकि सासनी एसडीओ आफिस 5 किलोमीटर है। इसे सासनी एसडीओ ऑफिस से जुड़वाने का प्रयास करने की मांग की। इसके साथ अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इसके बाद विधायक अंजुला सिंह माहौर ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा बताए हुए सभी कार्यों पर शीघ्र ही सफलतम प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब जनता के हित में चलने वाली योजनाओं के बारे में विधायक ने बताया और यह भी बताया कि यह सरकार गरीब और किसान की सरकार है। यह सरकार गरीबों और किसानों के लिए सदैव चिंतित रहती है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीब किसानों के साथ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण शर्मा रिटायर्ड अध्यापक ने की। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमदत्त शर्मा ने किया और अतिथियों का परिचय लेफ्टिनेंट प्रवीण शर्मा ने कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, पुनीत कुमार, हरपाल सिंह यादव, राजवीर सिंह, सुखबीर सिंह, विपिन गौड़, अनिल मिश्रा, हाकिम सिंह, नंदकुमार शर्मा, वेदपाल सिंह, कालीचरण जाटव, प्रमोद शर्मा, भाजपा मंडल एवं जिले के पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।