हाथरस 05 फरवरी । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सीजे पब्लिक स्कूल, हनुमान गली, में बाल चित्रकला प्रतियोगिता एवं कैंसर जागरूकता रैलीका भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजा के उपरांत ग्रुप अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय द्वारा स्कूल छात्रों को पेन ओर नोटबुक वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीजेपी शरद माहेश्वरी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने संबोधन में स्वस्थ जीवनशैली, कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला। बाल चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ग्रुप की सदस्याओं और मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद, बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर कैंसर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने “धूम्रपान छोड़ो – जीवन बचाओ”, “स्वस्थ जीवन, कैंसर से बचाव ” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया और धूम्रपान व कैंसर से बचाव के लिए पर्चे भी वितरित किए। अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और लोगों से धूम्रपान छोड़ने और कैंसर से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, ” हम सबको मिलकर स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक रहना होगा।”
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं समाज में कैंसर से बचाव एवं जागरूकता को रचनात्मक तरीके से बढ़ावा देना था। इस आयोजन में जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली की सभी सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से कॉर्डिनेटर सीमा वार्ष्णेय, सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष इंदु शर्मा और गुंजन गर्ग, IPP मधु अग्रवाल के अलावा परी शर्मा, नेहा वर्मा, आरोही वार्ष्णेय और इशिता अग्रवाल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सीजे पब्लिक स्कूल की संचालिका गरिमा वार्ष्णेय का विशेष सहयोग और सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल समापन के साथ सभी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और कैंसर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।