![](https://hamarahathras.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-07-at-21.24.05.jpeg)
अलीगढ़ 05 फरवरी । मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाइयों द्वारा ग्राम पंचायत नया बास के माजरा मिर्जापुर, संगीला व ग्राम पंचायत मोहकमपुर में साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज एनएसएस व सामाजिक संस्था मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल साक्षरता व शिक्षा का महत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले मजदूरों व उनके बच्चों के मध्य गोष्ठी के माध्यम से स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। स्वयं सेवकों ने शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए बेटियों को भी समान अधिकार देने की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह ने नशा मुक्ति की अलख जगाई।
समाजसेवी श्याम छौंकर ने कहा कि स्वयंसेवकों की पहल सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। रोटी बैंक के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज में बदलाव लाने के लिए सभी का जागरूक होना आवश्यक है। इस दौरान भट्ठा मजदूरों के बच्चों को खिलौने व खाद्य सामग्री वितरित की गई तो वहीं सभी मजदूरों को भोजन भी कराया गया। खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम अधिकारी लव मित्तल व योगेश कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। वहीं इकाई चार की कार्यक्रम अधिकारी डा. नियति शर्मा के नेतृत्व में महिला उद्यमिता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम हुआ।