सिकंदराराऊ (हसायन) 04 फरवरी । स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर गली के सामने से पिछले माह के चौदह दिन पहले बाइस जनवरी को कस्बा के वार्ड संख्या पांच के सभासद की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर दिन दहाडे चोरी कर ले गए।कोतवाली पुलिस ग्यारह दिन के बाद दिन दहाडे अज्ञात चोरो के द्वारा सभासद की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने की घटना के मामले में आज तक चोरों की खोजबीन तो दूर सुराग तक नही लगा पाई है।घटना के ग्यारह दिन के बाद एक सडक के किनारे ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में मोटर साइकिल की चोरी करने वाले चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए है। सीसीटीवी कैमरा में बाइक चोर बाइक को बडी आसानी से बेखौफ होकर निकालकर ले जा रहे है।बाइस जनवरी को बाजार से सभासद की मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को लेकर चोर आसानी से कोतवाली के सामने होकर बेझिझक होकर मोटरसाइकिल को निकालकर ले गए। मगर फिर भी कोतवाली पुलिस आज तक मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने वाले चोरो की खोजबीन तो दूर सुराग भी नही लगा पाई है।सभासद की बाइक चोरी के बाद भी पुलिस आज तक खाली हाथ बैठे हुई है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार स्थित मोहल्ला किशन वार्ड संख्या पांच के सभासद एवं जिला योजना समिति के सभासद अंकुर शर्मा पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा अपनी मोटरसाइकिल को गली के बाहर सडक के दूसरी ओर एक मकान के सहारे बाजार में ही खडी करने के बाद अपने ग्राहक सेवा व जन सेवा केन्द्र पर चले गए थे। जनसेवा ग्राहक सेवा केन्द्र पर ग्राहको के कार्य के उपरांत सभासद अंकुर शर्मा ने बाइस जनवरी को अपनी खडी मोटरसाइकिल को लेने के लिए पहुंचे।तो मौके पर उनकी मोटरसाइकिल गायब दिखाई दी। मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के मामले में पीडित सभासद अंकर शर्मा के द्वारा कोतवाली में भी पुलिस को तहरीर दी गई थी।पीडित सभासद के द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा आज तक कोई खोजबीन करना तो दूर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करना भी जरूरी नही समझा।