Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 04 फरवरी । यूपी विजलेंस टीम ने मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को रिश्वत खोरी के इल्ज़ाम में घर गिरफ्तार कर लिया है। यहां शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत दी गई। जैसे ही महिला अधिकारी ने ये रकम ली, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। यहां शिकायतकर्ता भी साथ में थे। टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त कीं, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि डीपीआरओ किरण चौधरी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस में शिकायत की थी, जिसके बाद लखनऊ से दो टीमों ने एक साथ ये कार्रवाई की। टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है।

आपको बता दें कि फरह ब्लाक के झुड़ावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी को उनके आवास से मंगलवार सुबह रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने राजीव भवन कार्यालय पहुंचकर भी संबंधित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं। आज सुबह करीब दस बजे लखनऊ विजिलेंस की टीम हाईवे स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी के आवास पर पहुंची। बताया जाता है कि वहां विजिलेंस टीम के साथ शिकायतकर्ता फरह ब्लाक के गांव झुड़ावई के प्रधान पप्पू भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page