हाथरस 03 फरवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी हेमन्त कुमार पुत्र यतेन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली सदर इलाके के रामलीला ग्राउंड निवासी वीनेश गुप्ता पत्नी महेशचंद्र गुप्ता और महेशचन्द्र गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। हेमन्त कुमार अपने साझेदारों के साथ जमीन खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं। आरोप है कि महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि अलीगढ़ रोड पर उनकी पत्नी के नाम जमीन है, जिसे बेचना चाहते हैं। इस जमीन का 95,00,000 रुपए में खरीदने का सौदा हुआ। बिक्री का सौदा करते हुए बतौर व्याना 50,00,000 लेकर इकरार नामे में भूमि का बैनामा करने के लिये कहा। शेष 45,00,000 रुपए बैनामे के वक्त दिए जाने की बात हुई। बैनामा करने के नाम पर दम्पती टाल-मटोल करते रहे। 50,00,000 रुपए छल पूर्वक बेईमानी से प्राप्त कर लिए।
किसी दूसरे को दम्पती ने 1 करोड 38 लाख रुपया में 50 हजार रुपया प्रति कच्चा बीघा के हिसाब से रुपया तय हुए, जिसके बाद 25,00,000 रुपए और ले लिए। 50,00,000 रुपयों को भी शामिल करने की बात कही। आरोप है कि दोनों ने इकरार नामे से ली रकम 75 लाख रुपये हजम कर लिए। 75 लाख रुपये में से 25 लाख रुपए तो वापस कर लिए, लेकिन 50 लाख रुपये हड़प कर गए। आरोप ने 50 लाख रुपये हडप व हजम कर गए। मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।