देहरादून 03 फरवरी । क्लिकटेक कंपनी बनी इंडियामार्ट की चैनल पार्टनर, देहरादून में क्लिकटेक ने खोला अपना ऑफिस जिसका शानदार आगाज़ रविवार को हुआ। रविवार को विधायक विनोद चमोली ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में क्लिकटेक और इंडियामार्ट के गठजोड़ का शानदार उद्घाटन किया गया। विधायक विनोद चमोली द्वारा रविवार को क्लिकटेक एवं इंडियामार्ट के सहयोगात्मक उद्यम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विनोद चमोली ने क्लिकटेक को इंडियामार्ट का चैनल पार्टनर बनने पे बधाई दी और नए ऑफिस का भी उद्घाटन किया। विनोद चमोली ने कहा कि इस स्टार्टअप से न केवल कंपनी के लिए, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों के लिए भी फायदेमंद होगी। क्लिकटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल अग्रवाल ने उल्लेख किया कि क्लिकटेक पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूरोप में सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर विज्ञान और ग्राहक सहायता क्षेत्रों में सेवाएँ प्रदान कर रहा है, तथा अब भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने पर केन्द्रित है। क्लिकटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव शर्मा ने अपने ग्राहकों को उच्च तकनीकी उत्पाद प्रदान करने और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने के प्रति कंपनी के उत्साह का उल्लेख किया।क्लिकटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने एक ऐसे वातावरण के निर्माण पर कंपनी के ध्यान को रेखांकित किया जो व्यवसायों को पोषित करे, लोगों को सशक्त बनाए और सतत विकास को बढ़ावा दे। राहुल अग्रवाल ने कहा कि क्लिकटेक राज्य के विकास में निरंतर योगदान देगी और इसकी सफलता अनेक अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
आपको बता दें कि इंडियामार्ट एक जानी मानी लार्जेस्ट भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) की सेवाएं प्रदान करती है। जिसके साथ क्लिकटेक कंपनी ने साझेदारी की है। इंडियामार्ट की स्थापना 1996 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों (एसएमई) को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर उत्पादों और सेवाओं की खरीद-बिक्री करने में मदद करना है। इंडियामार्ट के इस नए ऑफिस के साथ क्लिकटेक कंपनी अपने व्यवसाय को और भी विस्तारित करेगी । इससे न केवल कंपनी के कर्मचारियों को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए मौके मिलेंगे।
इस अवसर पर हरिद्वार के प्रमुख व्यापारी अभिषेक गुप्ता, गुडगाँव एसटीजी ग्रुप के जीएम संजीव अग्रवाल, और दैत्सू ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर अभिषेक कौशिक , भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा उनियाल, युवा नेता विपिन भट्ट, पत्रकार फ़ैज़ान ख़ान एवं ऑफिस के स्टाफ उपस्थित रहे।