सादाबाद 03 फरवरी । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला फत्ता मे हुई एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद/प्रकाश मे आये 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। आपको बता दें कि 5 जनवरी को वादी कप्तान सिंह पुत्र प्रमचंन्द निवासी बुर्ज धानौटी थाना सादाबाद जनपद हाथरस द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 3 जनवरी को शाम को वादी के भाई हरेन्द्र (मृतक) के पास अभियुक्त सन्जू उर्फ संजय कुमार का फोन आया और बम्बे पर बुलाया था । जिसके बाद वादी का भाई बम्बे पर चला गया था,उसके बाद उसका भाई वापस नही आया था । तथा दिनांक 4 जनवरी को वादी के भाई का शव बम्बे मे पडा हुआ मिला था । अभियुक्त संजू उर्फ संजय कुमार द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वादी के भाई की हत्या कर दी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । मृतक की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण Ante-mortem Drowning होना आया है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे आज थाना सादाबाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त संजू उर्फ संजय कुमार द्वारा पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह और हरेंद्र (मृतक) दोनो मित्र थे । मृतक द्वारा अपने आलू उसके नाम से कोल्ड स्टोर मे रखवा दिये थे । जिनको मेरे द्वारा बेच दिये गये और मृतक को पैसे नही दिये थे । मृतक द्वारा बार बार पेेसे मांगने पर मैं मृतक से रंजिश मानने लगा था । दिनांक 03.01.2025 को मैने हरेंद्र (मृतक) को बम्बे पर बुलाकर उसको नशा कराया औऱ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बम्बे मे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सन्जू उर्फ संजय कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी नगला फत्ता थाना सादाबाद जिला हाथरस।
2. धर्मेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला फत्ता थाना सादाबाद जिला हाथरस