सिकंदराराऊ (हसानय) 02 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत के माजरा नगला विजन मार्ग स्थित गांव कौंडरा में जमीन के आपसी प्रकरण को लेकर चल रहे विवाद के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई।दोनों पक्षों के बीच जमीन के प्रकरण को लेकर चल रहे विवाद के दौरान वाद विवाद होने पर एक पक्ष के द्वारा डायल एक सौ बारह पुलिस टीम को सूचना दी। डायल एक सौ बारह पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।कौंडरा में एक महिला ने अपने परिवार के ही किसी एक सदस्य को अपने हिस्से की भूमि को विक्रय किए जाने के दौरान जमीन की लिखा पढी कर दी।जमीन की लिखा पढी की कार्यवाही होने के बाद महिला के परिवार के ही एक सदस्य ने उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर चाहरदीवारी बाउंड्रीवाॅल लगना प्रारंभ कर दिए जाने पर एक ही परिवार के सदस्यों में आपस में ही वाद विवाद उत्पन्न होने के दौरान कहासुनी हो गई।विवाद बढता देख एक पक्ष के द्वारा डायल एक सौ बारह पुलिस पर मोबाइल फोन से काॅल कर प्रकरण की सूचना दे दी। डायल एक सौ बारह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाद विवाद उत्पन्न कर रहे। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को अपने साथ बिठाकर हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई।डायल एक सौ बारह पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली के कार्यालय पर पहुंचकर लिपिक वर्ग का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया था।