सिकंदराराऊ (हसायन) 02 फरवरी । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित ऐतिहासिक प्राचीन झील के किनारे स्थापित ग्राम पंचायत हरीनगर छीतूपुर में वन विभाग के वनाधिकारियो कर्मचारियो ने क्षेत्रीय छात्र छात्राओ व ग्रामीणों के विश्व आद्रभूमि दिवस मनाया गया।विश्व आद्रभूमि दिवस पर वन विभाग के वनाधिकारियो के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।वन विभाग के वनाधिकारियो में क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित कुमार मोहन ने छात्र छात्राओ के अलावा ग्रामीणों को विश्व आद्रभूमि के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विश्व आद्रभूमि के जलवायु परिवर्तन वैटलेंड भूमि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।विश्व आद्रभूमि दिवस पर छात्र छात्राओ के द्वारा चित्राकंन पेंटिग प्रतियोगिता के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के महत्तव को समझाया गया।छात्र छात्राओ के द्वारा गोष्ठी में भाषण स्पीच भी दिए गए।कार्यक्रम के दौरान वनाधिकारियो के द्वारा छात्र छात्राओ को वैटलैंड छीतूपुर के तट पर ले जाकर दूरदर्शी उपकरण यानि दुरबीन यंत्र के माध्यम से प्रवासी पक्षियो के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वनाधिकारी क्षेत्रीय वनाधिकारी सिकन्द्राराऊ दिलीप कुमार,वन दरोगा उपनिरीक्षक अंकित सिंह, अली हसन, सर्वेश कुमार, बीट प्रभारी श्रीचंद, चन्द्रपाल सिंह, नीरज यादव, राकेश कुमार, काजल शर्मा, बृजेश यादव, दीपक कुमार, सुरेन्द्र सिंह नायक सहित तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद दिखाई दिए।