
हाथरस 29 जनवरी । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खाद्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। इस क्रम में रणधीर सिंह सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गडोला रोड, हसायन स्थित पुष्पेन्द्र डेयरी पर छापामार कार्यवाही की गयी। मिलावट के संदेह के आधार पर मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया। जलेसर रोड सासनी पर राजकुमार पुत्र हरी सिंह से मिश्रित दूध का नमूना, मदारगड्डा पर आलम खॉ पुत्र दिलदार खॉ से मिश्रित दूध का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सब्जी मण्डी, अलीगढ रोड, सासनी स्थित आकाश गुप्ता के एक्सपेलर से खुले सरसों के तेल का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। मौके पर बचे खुले सरसों के तेल मात्रा लगभग 200 लीटर को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। रामोजी रिसोर्ट अलीगढ रोड के पास शेर सिंह पुत्र प्रेम किशोर से दूध का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सभी संग्रहीत समस्त नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम -कार्यवाही की जायेगी। छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। मिलावट खोरों को बक्शा नहीं जायेगा। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पारूल सिंह, ओमकार कुशवाहा, व डॉ विकास कुमार उपस्थित रहे।