Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 जनवरी । डीआरबी के मैदान पर टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए दो लीग मैच मुकाबला, जिसमें पहला मुकाबला हाथरस रॉयल चैलेंजर्स व हाथरस चार्जर के बीच खेला गया। हाथरस रॉयल चैलेंजर्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इससे पहले मैच का टॉस क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा ने कराया और सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 170 रन बनाए, जिसमें अश्वनी भास्कर ने 57 गेंद में 11 चौकों की मदद से 63 वही चंचल ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। हाथरस चार्जर की तरफ से तुषार ने 3 व तेजस ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस चार्जर ने 22.3 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर आसानी से मैच को जीत लिया, जिसमें अंकित शाक्या ने शानदार 63 गेंद में 16 चौकौ व दो छक्कौ की मदद से 101 रन वही अंश चौहान ने 62 गेंद में 8 चौकौ की मदद से 51 रन बनाए। अंकित शाक्या को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। वही दिन का दूसरा मुकाबला हाथरस सुपर किंग व हाथरस पैंथर्स के मध्य खेला गया। दूसरे मैच का टॉस नितिन बागला ने कराया। हाथरस सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए, जिसमें केशव ने नाबाद 29 व दिव्यांश ने 28 रनों का योगदान दिया। हाथरस पैंथर्स की तरफ से कृष्णा व विष्णु ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस पेंथर्स की पूरी टीम 15.5 ओवरों में मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई और यह मुकाबला 63 रनों से हाथरस सुपर किंग ने जीत लिया। हाथरस पैंथर्स की तरफ से मेहुल कूलवाल सर्वाधिक ने 17 रन बनाए। वहीं हाथरस सुपर किंग की तरफ से अक्षत तोमर व केशव ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। केशव को उनके हरफन-मौला प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ़-द-मैच पुरस्कार दिया गया। मैच की अंपायरिंग दिव्यांक भाटिया, असद, मनोज वक्ष अभिषेक ने की। स्कोरिंग मनीष गौतम ने की। इस मौके पर सतीश चौधरी, सौरभ चंद्रा, गोपाल पौनिया, शेखर कश्यप, सिद्धार्थ शर्मा, नवल गुप्ता, दीपक गुप्ता, अरुण कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page