सिकंदराराऊ 24 जनवरी। एटा दिल्ली हाईवे पर स्थित गांव बिलार पर रोडवेज बस चालक को नींद की झपकी आ जाने से आगे चल रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई , जिससे रोडवेज बस में 12 यात्री घायल हो गए जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर 6 यात्रियों को अलीगढ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया |
आपको बता दें कि अलीगढ रोड़ स्थित गांव बिलार पर रात्रि 2 बजे दिल्ली से फर्रुखाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी आ जाने से आगे से चल रहे ट्रक से भीषड़ टक्कर हो गई | जिससे चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए | मौके पर इलाका पुलिस में पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर 6 यात्रियों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया |
घायलों की सूची :
1. सिराजुद्दीन पुत्र मुन्ने खां निवासी गाजियाबाद (रेफर)
2. अतुल कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी चौरसिया गजौला फर्रुखाबाद (रेफर)
3. अफसर पुत्र इस्लाम निवासी पिंडोरा एटा (रेफर)
4. गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी जयसिंहपुर फर्रुखाबाद (रेफर)
5. सीमा पत्नी विजय निवासी श्याम विहार नई दिल्ली (रेफर)
6. अशोक कुमार पुत्र रामसेवक निवासी भोलेपुर फर्रुखाबाद (रेफर)
7. सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद
8. संतोष कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी मिरहची एटा
9. अंकित कुमार पुत्र रामकिशन निवासी फर्रुखाबाद
10. रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी दरियावगंज कासगंज
11. कृष्णपाल पुत्र संबल सिंह निवासी अरिशपुर शाहजहांपुर
12. मोहम्मद असलम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी विजयनगर गाजियाबाद