सिकंदराराऊ (हसायन) 23 जनवरी । कस्बा में सिंथेटिक दूध का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है, जिसका अन्य जनपदों में भी निर्यात किया जा रहा है। इसे लेकर चर्चाएं एक सप्ताह से चल रही हैं कि एक सिंथेटिक व्यापारी के यहां स्थानीय जिम्मेदार कर्मियों ने प्रातः काल घने कोहरे में सिंथेटिक दूध के पाउडर ग्लूकोस आदि सामग्री मैक्स टेंपो से उतारते वक्त छापा मारकर रंगे हाथों पकड़ लिया गया। फिर वहा हुआ गोलमाल का खेल गोलमाल का खेल इतनी जल्दी निस्तारण खेल कर मामले को बिना कार्यवाही के ही रफा दफा कर अपनी जेब पत्तियो से भर लेने की चर्चाएं चरम पर है। बताया जाता है कि जिम्मेदार कर्मियो के द्वारा मुंह मांगी गई रकम ढाई लाख रुपये व्यापारी ने देकर अपने आपको क्लीन चिट ले ली गई।जो कस्बा में कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुआ है, क्योंकि देहात होने के कारण यहां पर सिंथेटिक दूध का कारोबार आसानी से काफी वर्षों से चला आ रहा है।जिन पर संबंधित जिम्मेदारों की पहले से ही महीनादारी के कारण कृपा दृष्टि बनी हुई है। समय-समय पर मासिक तारीख के बाद भी यह खेल बीच में होता रहता है।इसका आरोप दोनों व्यापारियों में एक दूसरे पर मडां जा रहा है इतनी बड़ी रकम देकर जिम्मेदारों के द्वारा छोड़े जाने के बाद मामला कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है। मगर इस धंधे में संलिप्त लोगों द्वारा इतना अवैध धन कमा लिया गया है कि लाखों रुपए का लेनदेन या रिश्वतखोरी देना उनके बाएं हाथ का खेल है।इन लोगों की पिछली पृष्ठभूमि को देखा जाए तो कुछ वर्षों में इतने जमीन जायदात और बड़े व्यापारी हो गए।जबकि दिखावे के नाम पर कुछ ही व्यापार प्रतीत होता है। इसे लेकर एक व्यापारी पर तो कई बार बड़ी तादात में खाद्य आपूर्ति अधिकारियों द्वारा छापेमारी भी की गई है।मगर सब मामला रफैदफैं होता रहा है, इसलिए इन व्यापारियों को भी ऐसी कमाई से बड़ी रकम देना में कोई बड़ी बात नहीं होती।