विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुबई में बृहस्पतिवार को आयोजित जन चौपाल में पहली बार एक मुस्लिम जनप्रतिनिधि महिला ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।ग्राम पंचायत धुबई में जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर फिर से ग्राम पंचायत स्तर से आने वाली समस्याओ को लेकर जन समस्याओ के निस्तारण समाधान कराए जाने के लिए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने के आदेश विकासखंड स्तरीय अधिकारियो को दिए।जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेश दिशा निर्देशन पर ग्राम पंचायत धुबई में जन चौपाल का आयोजन कर महिला मुस्लिम जनप्रतिनिधि निशान्त प्रवीन के द्वारा ब्लाक स्तरीय अधिकारियो के साथ समस्याएं सुनी गई।ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जन चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा पेंशन के नही आने व नई पेंशन प्रारंभ कराए जाने के अलावा जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए आ रही दिक्कत से होने वाली परेशानी भागदौड को दूर कराए जाने के लिए प्रमाण पत्रों को बनवाए जाने की शिकायतें आई।
विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीधामई में जिलाधिकारी राहुल पांडेय के आदेश पर बृहस्पतिवार को एक बार पुन: दोबारा से ग्राम पंचायत पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रधान व पंचायत सचिव से शिकायती पत्र लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायतें प्रस्तुत की।ग्राम पंचायत सीधामई में ग्राम प्रधान चन्द्रप्रकाश सिंह व पंचायत सचिव त्रिलोकी वर्मा के सामने आवास योजना,पेंशन,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,किसान सम्मान निधि,आधार अपडेटिंग के कार्य में आ रही दिक्कत के दौरान ग्रामीण अंचल के जनमानस को हो रही परेशानी से अवगत कराया।ग्राम प्रधान चन्द्रप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर जल्द से जल्द अधिकारियो के समक्ष ग्रामीणों की शिकायते प्रस्तुत कर जल्द से जल्द समस्याओ का समाधान कराए जाने को लेकर आश्वासन दिया।