सादाबाद (सहपऊ) 23 जनवरी । थाना सहपऊ पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2805 रूपये नगद व ताश की गड्डी बरामद । कल बुधवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर जुआ एवं सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चार युवकों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 2805 रूपये नगद व 52 पत्ता ताश बरामद हुए है । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. विपिन पुत्र राममुर्ति लाल निवासी पुराना थाना कस्वा व थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
2. नसीम पुत्र सुवेदार मोहल्ला कोरियाना कस्वा व थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
3. आकाश पुत्र अमृतलाल निवासी मोल्ला जाटव पुरी नई बस्ती कस्वा व थाना सहपऊ हाथरस।
4. रामपाल पुत्र अनेक सिह निवासी मोहल्ला बजरिया कस्वा व थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।