हाथरस 22 जनवरी । श्री कैला फार्म्स इंडस्ट्रियल एरिया हाथरस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस बुधवार को कथा व्यास आचार्य श्री वल्लभ जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को वामन अवतार, समुद्र मंथन, श्री राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई और धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। व्यास ने वामन अवतार, समुद्र मंथन, कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अमरत्व पाने के लिए कंस ने घोर तपस्या की, जिस पर प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें दिव्य धनुष प्रदान किया। जिसे लेने के बाद उसने अपने पिता को बंधक बनाकर जेल में डाल दिया और खुद राजा बन गया। उसने अपनी बहन देवकी का विवाह वसुदेव के साथ किया। विदा करते समय आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र तेरा काल होगा। इस बात से कुंठित कंस ने देवकी का वध करना चाहा, इस पर वसुदेव ने कहा कि में आठवां पुत्र उसे पैदा होते ही दे देंगे। जिस पर कंस मान गया और कारावास में डाल दिया। भागवत कथा में कृष्ण जन्म की बधाई सुन श्रोता नाचने लगे और वातावरण कृष्णमय हो गया।
इस अवसर पर इस दौरान आशीष बंसल, अमित बंसल, बिमलेश बंसल, विभाग प्रचारक गोविंद जी, क्षेत्रीय सांसद अनूप बाल्मीकि की धर्मपत्नी लक्ष्मी प्रधान, विधायक अंजुला माहौर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, मुकेश सिंघल हुंडी वाले, अमरीश बंसल, डा राजेश गौतम, श्रीकृष्ण खेतान, राकेश बंसल, रानू पंडित, श्याम सुंदर शर्मा बंटी, पंकज खंडेलवाल, अतुल अग्रवाल हींग वाले, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिसोदिया, सुमित शर्मा आदि के अलावा नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।