हाथरस 22 जनवरी । जिले में एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एसओजी का सिपाही और एक होटल संचालक के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें एसओजी सिपाही होटल स्वामी से कह रहा है कितेरे होटल में गलत काम हो रहा है। मेरे पास एक वीडियो आई है, जिसमें स्कूल की ड्रेस में लड़की नजर आ रही है। तेरे कारण वहां का दूसरा होटल भी ठप्प हो गया है। वीडियो पर सिपाही द्वारा होटल संचालक को धमकाया जा रहा है। सिपाही यह भी कह रहा है कि मुझे एक पैसे का लालच नहीं है, जबकि अन्य पुलिस वाले में ऐसा नहीं होता है। तेरे फोटो-वीडियो आए हैं और कोई होता तो कुछ कर देता। वीडियो में सिपाही द्वारा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा है। 20 तारीख तक होटल स्वामी रुपयों का इंतजाम कराए जाने की बात वीडियो में कह रहा है। सिपाही कह रहा है कि हमसे दस तारीख तक मिल ले। होटल स्वामी सिपाही के मनामने कर रहा है, लेकिन सिपाही कह रहा है कि लास्ट बता, कब देगा। होटल में गलत काम कराए जाने की बात भी सिपाही होटल स्वामी से कह रहा है। सिपाही कह रहा है कि ठाकुर वाली बात है, 20 तारीख तक कर देना। फोन पर ज्यादा बात न करने की बात भी वायरल वीडियो में सिपाही कह रहा है। दोनों बीच बातचीत की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें एक वीडियो सात मिनट 11 सेकेंड और दूसरी वीडियो छह मिनट 14 सेकेंड की है।