सिकंदराराऊ (हसायन) 21 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की एक गांव की एक विवाहित महिला के द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक,इंस्ट्राग्राम पर एक जाति वर्ग के खिलाफ गलत अनुचित तरीके से शब्द भेदी शब्द व्यंग बांण छोडकर रील बनाकर मशहूर होकर ख्याति पाने के लिए पोस्ट कर दिए जाने के प्रकरण को लेकर समाज के एक जाति वर्ग विशेष के कार्यकर्ता ओ पदाधिकारियो में आक्रोश उत्पन्न हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाटसअप पर उक्त महिला के द्वारा प्रसारित की गई। रील पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन सजग होने के साथ ही रील पोस्ट करने वाली विवाहित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सलेमपुर पुलिस क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला मियां पट्टी देवरी के एक विवाहित महिला ने अपने रीयल लाइफ को सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक,इंस्ट्राग्राम,वाटसअप पर अपनी रील में एक दलित समाज से जुडे जाति वर्ग को लेकर अनुचित तरीके से अभद्र अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर पोस्ट कर डाली। उक्त विवाहित महिला के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के विभिन्न स्त्रोत्र कहे जाने वाले फेसबुक, वाटसअप, इंस्ट्राग्राम पर अपलोड पोस्ट हुई रील को क्षेत्र के एक राजनैतिक दल से जुडे कार्यकर्ता पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय युवा व अन्य उम्र पीढी के द्वारा विरोध किए जाने पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने वाली विवाहित महिला को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्यवाही कर चिकित्सकीय परीक्षण कराकर न्यायालय भेज दिया।