सिकंदराराऊ (हसायन) 21 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलवाडा में जमीन संपति के लिए पांच पुत्रों के होने के बाद एक पुत्र के साथ रह रहे माता पिता से संपति भाई व उसके पुत्र के नाम नही कर दिए जाने को लेकर चार भाईयो ने मिलकर अपने भाई के साथ ही गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित के द्वारा डायल एक सौ बारह पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिवार के भाई व अन्य परिवारिक सदस्य मौके से फरार हो गए। पीडित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के विवाद को लेकर अवगत कराते हुए तहरीर दी है। सुरेश पुत्र गणेशीलाल निवासी शीतलवाडा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायती पत्र तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसके बुजर्ग माता पिता उसके पास काफी समय से रह रहे है। इसी कारण परिवार के अन्य सदस्य भाई व उनके परिजनों के द्वारा जमीन के प्रकरण मेंं संपति को अपने व परिवार के अन्य सदस्यो के नाम नही करा लिए जाने को लेकर झगडे पर उतारू हो गए।जब सुरेश ने परिवार के ही अन्य सदस्यों भाईयो व उनके परिजनो के द्वारा की जा रही गाली-गलौज को लेकर विरोध किया।तो सुरेश के साथ उसके सगे भाईयो ने अपने अपने परिवार के सदस्यो के साथ मिलकर एक राय होकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। पीडित सुरेश ने झगडे के प्रकरण की जानकारी तत्काल डायल एक सौ बारह पर पुलिस से की।तो पुलिस ने घायल पीडित सुरेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए भेजा गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा उपचार किए जाने के दौरान एक हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर अत्यधिक चोट होने पर एक्सरा कराए जाने की सलाह दी है।पुलिस पीडित घायल की तहरीर के आधार पर छानबीन करने में जुटी हुई है। इधर पीडित सुरेश के साथ मारपीट होने की जानकारी पर सुरेश के वृद्ध माता पिता भी कोतवाली में अपने पुत्र के पीछे पीछे पहुंचकर कार्यवाही की मांग करने लगे।