सादाबाद 20 जनवरी । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से नगद व ताश की गड्डी बरामद । कल रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ एवं सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भूरी सिंह पुत्र करन सिंह, सुनील पुत्र रामखिलौना, सुखवीर पुत्र भीकम सिंह एवं सत्तार पुत्र पीर मौहम्मद निवासी ग्राम मई थाना सादाबाद को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1140 रूपये नगद व 52 पत्ता ताश बरामद हुए है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।