हाथरस 19 जनवरी । देश के जाने-माने विश्व विख्यात भागवताचार्य आचार्य श्री बल्लभ जी महाराज के मुखारविंद से नगर के अलीगढ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री कैला फॉर्म्स में श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भ हो चुकी है। यह धार्मिक उत्सव स्वयं को जानने और मन के सारे संतापों को दूर करने का एक सुअवसर है। देश-विदेश में सैकड़ो भागवत कथा कर विश्व विख्यात भागवताचार्य आचार्य श्री बल्लभ जी महाराज अपने ग्रह नगर हाथरस में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी स्वर्गीय विनोद बंसल की पुण्यतिथि के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कैला फॉर्म्स पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व सुबह 11 बजे से विशाल एवं भव्य कलश यात्रा ग्रीन कैंम्पस अलीगढ़ रोड से प्रारंभ हुई, जो कि भ्रमण करते हुए श्री कैला फॉर्म पहुंची। जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ और भागवत जी को विराजमान कर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ तथा कथा के प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ एवं कथा का महत्त्व आचार्य श्री बल्लभ जी महाराज द्वारा बताया गया।
समाजसेवी एवं उद्योगपति आशीष बंसल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। आशीष बंसल ने जनपद के सभी लोगों से श्री बल्लभ जी महाराज की भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस दौरान पंडित गगन वल्लभ, आशीष बंसल, अमित बंसल, अमरीश बंसल, विमलेश बंसल, वेंकटेश अग्रवाल, आयुष बंसल आदि मौजूद रहे।