सिकंदराराऊ (हसायन) 19 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनोरा के एक युवक ने अपने परिवार के ही दबंगई करने वाले सदस्यों से परेशान होने के बाद उनके आंतक से तंग परेशान होकर बीस जनवरी दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने इच्छा मृत्यु मांगने की घोषणा की है।उक्त पीडित युवक ने अपने गांव में परिवार के तीन सदस्यो पर तेइस लाख रूपए में जमीन का सौदा होने के बाद आज तक पैसा नही देने का आरोप लगाते हुए जमीन का बैनामा करा लिएजाने का आरोप लगाया है।उक्त पीडित ने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर अपने एकाउंट से पोस्ट डालकर जानकारी सार्वजनिक कर दी है।उक्त युवक के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेट फार्म फेसबुक एकाउंट पर बीस जनवरी दिन सोमवार को हाथरस के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अधिकारियो से इच्छा मृत्यु मांगने की पोस्ट डालने के बाद जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय होकर युवक की खोजबीन कर तलाश करने में जुट गई है। ग्राम पंचायत मनोरा के रहने वाले मुकेश पुत्र रामपाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर अपने गांव के ही तीन परिवार के दबंग सदस्य रिंकू, रहीसपाल, धर्मेन्द्र पर जमीन के गलत तरीके से बिना रूपए तेइस लाख रूपए दिए मेरी पैत्रक जमीन को खरीदकर रख लिया गया। मगर आज तक उक्त नामजद लोगो के द्वारा उसका पैसा नही दिया गया है, इसीलिए मै बीस जनवरी को अपनी परेशानी को लेकर परेशान होने व पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद आज तक कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही कर समाधान नही कराया।उक्त गांव के परिवार के सदस्यो के द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को जलाकर मारकर हत्या कर दी थी।
मुकेश कुमार ने वीडियो वायरल में कहा है कि उक्त नामजद लोगों के द्वारा तेइस लाख रूपए होने के कारण उसकी हत्या करने के लिए घूम रहे है।गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के मामले में दो लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास भी हो चुकी है। वह दोनो नामजद वर्तमान में गांव में ही जमानत पर भ्रमण कर रहे है। पीडित मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एकाउंट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ कहा है कि वह इन नामजद लोगों से कानूनी लडाई लड लडकर थकने के कारण अब वह हार चुका है। पुलिस प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है। इसीलिए वह बीस जनवरी दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग करेगा।इसके अलावा उसके पास कोई चारा नही है।उक्त पोस्ट के वायरल होने के उपरांत कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया है।कोतवाली पुलिस उक्त पीडित युवक की तलाश करने के लिए इधर उधर खोजबीन करने के लिए भागदौड करने में लगी हुई है। पीडित युवक मुकेश कुमार सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तरह तरह के फोटो पर अलग अलग तरह की बाते भी लिखकर समाज व पुलिस को अवगत करा रहा है। इस संबंध में गांव के ग्रामीणों में तरह तरह की बातें चर्चित हो रही है। ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि अक्तूबर माह में धान की कटाई गहाई के समय गांव के ही परिवार के सदस्यो के साथ झगडा भी हुआ था। उस वक्त पुलिस भी आई थी।मगर उस वक्त कोई कार्यवाही होने या नही होने की जानकारी नही हो पाई थी। ग्रामीण उक्त युवक की पीडा व्यथा को लेकर गांव के ही युवक के परिवार के सदस्यो से विवाद होने की जानकारी देते हुए कुछ भी कहने से बच रहे है।