हाथरस 18 जनवरी । शहर के वाटरवर्क्स में हत्या के प्रयास की घटित घटना के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध एक अन्य आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेकर आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस को बरामद किया गया है। आपको बता दें कि दिनाँक 1 जनवरी 2025 को करीब 18.15 बजे शाम को धीरेन्द्र पुत्र किशोरीलाल और उसका भाई दिनेश पुत्र किशोरी लाल निवासी वर्मा कॉलोनी ढकपुरा थाना हाथरस गेट बाजार की तरफ से आ रहे थे। तभी खोखा मे बैठा लाला पुत्र दुलीचन्द्र निवासी कुशवाह नगर थाना हाथरस गेट से कहासुनी हो गयी। इसी बात को लेकर सत्यवीर उर्फ सत्ता अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी है। दिनेश के कूल्हे में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया है। इस सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरसगेट को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 2 जनवरी को थाना हाथरस गेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्यवीर उर्फ सत्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा आरोपी हक्का उर्फ अक्का उर्फ आकाश पुत्र सुशील उर्फ लाला निवासी ग्राम ढकपुरा थाना हाथरस गेट द्वारा दिनांक 10 जनवरी को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था।
आज थाना हाथरस गेट पुलिस टीम द्वारा वाटरवर्क्स में हत्या के प्रयास की घटित घटना के मुकदमे में वांछित एक और आरोपी नेपाली उर्फ रुकमेश पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम ढकपुरा थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार किया गया है एवं इसी मामले में जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध आरोपी हक्का उर्फ अक्का उर्फ आकाश पुत्र सुशील उर्फ लाला को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (पीसीआर) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है । माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।