हाथरस 18 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ नई दिल्ली से किया तथा मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग, लखनऊ में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरित किया, जिसका सजीव प्रसारण सेन्ट फ्रांन्सिस इण्टर कॉलेज हाथरस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सेन्ट फ्रांन्सिस इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी, अपर जिलाधिकारी डा बसंत अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुरभारम्भ किया। मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का स्वागत बुके भेंटकर कर किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्धबोधन के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर, विधायक सिकंदराराऊ, विधायक सादाबाद, अपर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण कर लाभाविंत किया।
अपर जिलाधिकारी ने जानाकरी देते हुये बताया कि जनपद हाथरस के कुल 653 ग्रामों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें तहसील हाथरस के 251 गाँव, तहसील सासनी के 113 गाँव, तहसील सिकन्दराराऊ में 158 गाँव, तहसील सादाबाद में 131 गाँव में सर्वे कर स्वामित्व योजनान्तर्गत कुल 653 गाँव में 1,07,223 घरौनियों बनाई गयी है। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना क्या है, स्वामित्व योजना का उद्देश्य, स्वामित्व योजना की प्रक्रिया, स्वामित्व योजना के लाभ तथा ग्राम पंचायत को होने वाले लाभो के बारे में लभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनधियों को जिला पंचायतराज अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं नशामुक्त की शपथ दिलाई। तत्पश्चात् जिला पंचायतराज अधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ईडीएम, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।