Hamara Hathras

Latest News

एनटीपीसी लिमिटेड में नौकरी पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए एनटीपीसी ने सीनियर एग्जीक्यूटिव (कमर्शियल) के पदों पर भर्तियां निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने वाली है. एनटीपीसी लिमिटेड के इस भर्ती के माध्यम से कुल 08 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. अगर आप भी एनटीपीसी लिमिटेड में काम करने की इच्छा रखते हैं, वे 4 फरवरी 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. एनटीपीसी के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

एनटीपीसी में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
एनटीपीसी के इन पदों के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और वर्क अनुभव होना चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे. इसके बारे में डिटेल नोटिफिकेशन जल्द पोर्टल पर उपलब्ध होगी.

एनटीपीसी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन के समय सभी प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई प्रतियां तैयार रखनी होंगी. आवेदन शुल्क से संबंधित विवरण डिटेल नोटिफिकेशन में प्रकाशित किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

एनटीपीसी में क्या है चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और/या इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया का पूर्ण विवरण डिटेल नोटिफिकेशन में दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
एनटीपीसी की आधिकारिक करियर वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.
सीनियर एग्जीक्यूटिव (कमर्शियल) भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NTPC Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
NTPC Recruitment 2024 Notification

एनटीपीसी के साथ अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेगुलर रूप से चेक करते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page