सिकंदराराऊ (हसायन) 17 जनवरी । कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन ऐतिहासिक झील के किनारे स्थापित प्राचीन श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर परिसर में कस्बा के एक सनातन धर्म के हिन्दू अनुयाई के द्वारा प्रपौत्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक संकीर्तन का आयोजन कराया गया। धार्मिक संकीर्तन मंडल के कार्यकर्ता कलाकारों के द्वारा संगीतमय स्वर की ध्वनि प्रस्तुति के साथ भगवान श्रीराम श्री हनुमान जी गाथा का गुणगान किया। धार्मिक संकीर्तन मंडल के मुख्य वक्ता कार्यकर्ता ने कहा कि वैदिक सनातन धर्म के हिन्दू पंथ के अनुयाईयो के द्वारा अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्म दिवस के आयोजन पर कभी केक नही कटवाए जाने चाहिए। केक काटकर मोमबत्ती प्रज्जवलित कर उन्हे बुझाने का सिलसिला आज हमारे समाज के हर व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है।उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने परिवार के सदस्य के जन्मदिवस पर अपने अपने धर्म के अनुसार ही कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना चाहिए।धार्मिक संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान संकीर्तन मंडल के कलाकार कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री हनुमान जी महाराज जय श्रीराम की अमर गाथा का संगीतमय गुणगान कर वातावरण धार्मिक युक्त बना दिया। संकीर्तन कार्यक्रम में मंगल भवन अमंगल हारी द्रवऊ सो दशरथ अजर बिहारी, जय हनुमान वीर बलवाना राम नाम जपियो रे प्रभु मन बसियो रे सहित विभिन्न धार्मिक संगीतमय गाथा का गुणगान किया।