सादाबाद (सहपऊ) 04 जनवरी । आज दोपहर के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जलेसर रोड मानिकपुर पहुंचकर एसडीएम संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि जलेसर से लेकर सादाबाद और उसके आसपास कम से कम 500 ग्राम पड़ते हैं जो इस रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए हैं। जब से ट्रेन का आवागम शुरू हुआ है तब से किसान और आम जनता लगातार यहां पर जो ट्रेन है एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन पर रुकती थी उनके ठहराव की मांग कर रही है लेकिन सरकार एवं रेल मंत्री के कानों पर कोई जूं नहीं रंग रही है। उन्होंने एसडीएम को एक माह का अल्टीमेटम दिया और कहा कि रेल ठहराव नही हुआ तो उन किसानों के साथ वह आत्महत्या कर लेगें ।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने एसडीएम संजय सिंह सादाबाद को लिखित में रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान नेता ने मुरी महानन्दा एक्सप्रेस के जलेसर रोड स्टेशन पर अति शीघ्र ठहराव की मांग की है.वही बरेली पैसेंजर ट्रेन के संचालन की मांग की है।किसान नेता भानु प्रताप सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ जलेसर रोड स्टेशन पर पहुचें। एसडीएम संजय सिंह को उन्होने पूरे मामले को अवगत कराया और रेल ठहराव की मांग जोर शोर से उठाई
एसडीएम संजय सिंह से साफ साफ शब्दों में उन्होने कहाँ रेल मंत्री को ज्ञापन भेज दो और 1 फरवरी तक का समय है। उसके बाद जलेसर रोड स्टेशन पर रेल का ठहराव नही हुआ तो 1 फरवरी से धरना-प्रदर्शन के साथ महाभारत भी होगा रेल विभाग के अधिकारी और प्रशासन झेलने को तैयार हो जाए। उन्होंने एसडीएम से यह भी कहा कि रेल का ठहराव नही होगा तो वह रेल का चक्का जाम करेगें। फिर भी समाधान नही हुआ तो आत्महत्या कर लेगें। ज्ञापन देने के दौरान समर्थकों भारी भीड थी ।सादाबाद एसडीएम संजय सिंह के साथ कोतवाली प्रभारी ललित शर्मा भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजू राजा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, राजा ठाकुर, गौरव प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव गुलशन ठाकुर, आकाश गुप्ता, जितेंद्र सिंह राघव, संतोष यादव सहित सैंकड़ों किसान और पदाधिकारी मौजूद थे।