हाथरस 04 जनवरी । आज सदर तहसील में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर ताले सैकड़ों किसानों ने धरना देकर पंचायत की। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्याओं को उठाया और प्रशासन से मांग की कि समस्याओं का जल्दी निस्तारण कराया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मौजूद थे। किसान जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे और उन्होंने अलीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और काफी किसान सड़क पर बैठ गए। किसानों ने रोड के दोनों तरफ ट्रैक्टर ट्राली लगा दी। काफी देर तक जाम लगा रहा। बाद में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे और ज्ञापन लिया और किसानों को समझाकर उन्हें रोड से उठाया और जाम खुलवाया। पंचायत में काफी तादाद में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर सदर तहसील पहुंचे।
वक्ताओं ने कहा कि हाईवे निर्माण के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। किसान आवारा पशुओं की समस्या से काफी परेशान हैं। रात-रातभर जाकर पहरेदारी कर रहे हैं लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए
प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही और इसकी वजह से उनकी खेती-बाड़ी प्रभावित हो रही है। किसानों ने कहा कि पिछले दिनों सिकंद्राराऊ और हसायन क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई थी। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ लेकिन इसके बाद भी उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। किसानों को लगातार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके बाद किसानों ने अलीगढ़ रोड पर तहसील के सामने जाम लगा दिया और ट्रैक्टर ट्राली दोनों तरफ खड़ी कर दी। इससे वाहन यातायात अवरूद्ध हो गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्णकांत रावत, संकेत उपाध्याय, जिलाध्यक्ष राम जादौन, रजत ठाकुर, जयप्रकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।