Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 04 जनवरी। शहर से फिरौती के लिए अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को मुरादाबाद में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सकुशल छुड़ा लिया गया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में नंदन स्वीट्स के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल गोली लगने से घायल हो गया। विगत एक जनवरी 2025 को जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर अभिनव भारद्वाज को हाथरस से अगवा किया गया था। अगवा करने वाले बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

दोस्तों के साथ लंच करने की कहकर निकले थे-

मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके माता-पिता और स्वजन वर्तमान में गाजियाबाद के गोल चक्कर इलाके में रहते हैं। दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में उनकी ससुराल है। अभिनव की तैनाती दो वर्ष से हाथरस में है। वह पत्नी स्वीटी भारद्वाज और बेटा अंश भारद्वाज के साथ हाथरस के नवल नगर इलाके में रह रहे थे।पत्नी के अनुसार वह एक जनवरी की दोपहर एक बजे सिकंदराराऊ में दोस्तों के साथ लंच करने की कहकर निकले थे। इस बीच उनकी कई बार पति से बात होती रही। शाम सात बजे के बाद उनसे बातचीत बंद हो गई। रात को नौ बजे अभिनव के नंबर से पत्नी पर फोन आया।कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभिनव के अपहरण की बात कही। खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यह सुनकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। रात भर वह परेशान रही। गुरुवार को वह अपने परिजन के साथ कोतवाली हाथरस गेट पहुंची और पुलिस को पूरी घटना के बारे में अवगत कराया।

बिहार के रहने वाले हैं अभिनव- 

मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके माता-पिता और स्वजन वर्तमान में गाजियाबाद के गोल चक्कर इलाके में रहते हैं। दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में उनकी ससुराल है। अभिनव की तैनाती दो वर्ष से हाथरस में है। वह पत्नी स्वीटी भारद्वाज और बेटा अंश भारद्वाज के साथ हाथरस के नवल नगर इलाके में रह रहे थे।

मुरादाबाद से सकुशल छुड़ाए अभिनव-

एसटीएफ और हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में नंदन स्वीट्स के पास मुठभेड़ हुई। इसमें अपहरणकर्ता विशाल गोली लगने से घायल हो गया। घायल विशाल अल्मोड़ा जिले के धारानौला थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है। अभिनव को सकुशल छुड़ा लिया गया। बदमाशों ने अभिनव के पिता औऱ भाई को रुपये लेकर मुरादाबाद के बस स्टैंड पर बुलाया। इनसे तीन लाख रुपये लेकर बदमाश भाग रहे थे, कि हाथरस पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेर लिया। गैंग के सदस्य अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गाजियाबाद के हैं। सभी लोग एक जनवरी को सिकंदराराऊ में थे। वहां शराब पीने के दौरान उनका अभिनव से विवाद हुआ तो उसे वह उसे कार में डालकर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page