शहर के आगरा रोड पर गणेश सिटी स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल में रिसेप्शनिस्ट कम ऐडमिशन काउंसलर के पद पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना रिज्यूम hr@vinayakintschool.com पर भेज सकते हैं।उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। Ms ऑफिस एवं एक्सेल में निपुण होना आवश्यक।
इसके अलावा टीजीटी (सभी विषय), पीआरटी (हिंदी, इंग्लिश, गणित एवं कंप्यूटर), मदर टीचर, एक्टिविटी टीचर तथा स्पोर्ट्स टीचर (स्विमिंग एवं स्केटिंग) की आवश्यकता है।
संपर्क सूत्र – 9258510698, 6397336330