सहपऊ (सादाबाद) 24 दिसंबर। आज दोपहर को ब्लाॅक कार्यालय में मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले पक्के विकास कार्याे के लिए टेंडर खोलने की प्रकिया बीडीओ अनुज मिश्र के देखरेख पर शुरू की गई । एक फर्म की हैसियत संदिग्ध मिलने पर टेंडर खोलने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया । मनरेगा के इस टेंडर में कुल सात फर्माे ने अपने टेंडर डाले थे। इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम तकनीकी बिड खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई । इस प्रक्रिया में कुछ दस्तावेज कम पाये जाने उनको टेंडिर प्रक्रिया अलग कर दिया । इसके बाद तकनीकी बिड की ऑन लाइन जांच की गई। इसके एक फर्म की हैसियत संदिग्ध निकलने पर टेंडर प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही उस फर्म के ठेकेदार को उस हैसियत के मूल काॅपी जमा करने के लिए कहा गया है साथ मूल काॅपी जमा होने के बाद उसकी ऑन जांच की जाएगी । फर्जी मिलने पर उसके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज के साथ उस फर्म को काली सूची डाल दिया जाएगा ।
मनरेगा टेंडर प्रक्रिया में एक हैसियत संदिग्ध पाई गई। उसकी मूल कॉपी मंगा उसकी जांच की जाएगी ।यदि फर्जी उसके विरूद्ध एफआईआर एवं उस फर्म की काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी – अनुज मिश्र बीडीओ सहपऊ