हाथरस 22 दिसंबर। यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा आज रविवार को दो पालियों में सम्पन्न हो गई। आज दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 2233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 2636 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 2225 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2644 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान केंद्र में प्रवेश करने से पहले बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया। कड़ी निगरानी में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। कक्ष में प्रवेश से पहले निरीक्षकों ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। बेल्ट, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज बाहर रखवा लिया गया।
4869 परीक्षार्थियों के लिए हाथरस में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गए। शहर में सेकसरिया इंटर, कॉलेज, पीबीएएस इंटर कॉलेज,सरस्वती इंटर कॉलेज,रामबाग इंटर कॉलेज, अकूर इंटर कॉलेज, सेठ हरचरनदास गल्स इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, श्री उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, मलखान सिंह इंटर कॉलेज ठूलई, एमजी पालीटेक्निक, श्री रामेश्वरदार अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, सेठ फुलचंद बागला महाविद्यालय व सरस्वती महाविद्यालय शामिल हैं। आज दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 2233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 2636 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 2225 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2644 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान केंद्र में प्रवेश करने से पहले बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया। कड़ी निगरानी में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। कक्ष में प्रवेश से पहले निरीक्षकों ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। बेल्ट, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज बाहर रखवा लिया गया। इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। आज जिले में 13 केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। जिले के सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों की कतार लगनी शुरू हो गई। इस दौरान उनकी सघन तलाशी लेने के साथ ही प्रवेश पत्र, आधार, पैन कार्ड आदि का मिलान कराया गया। इसके बाद मेटल डिटेक्टर के बीच से होकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षा के दौरान कहीं कोई चूक न हो। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बार बार तैयारियों को परखा गया। इतना ही नहीं डीएम राहुल पांडेय व एसपी निपुण अग्रवाल ने संबंधित एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। आपको बतादें ऐसा पहली बार हुआ जिसमें यूपी के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा को पहले दो अलग-अलग दिनों में कराया जाना था फिर एक दिन में परीक्षा कराने पर सहमति बनी। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा हुई। आयोग व प्रशासनिक तंत्र ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए थे।