Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 दिसम्बर । आज अलीगढ रोड लेबर कॉलोनी स्थित पार्क में हाथरस को जनपद का दर्जा दिलाकर एवं जननायक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व रामवीर उपाध्याय की 68 वीं जयंती उनके परिवारीजनों एवं समर्थको ने जन कल्याण दिवस के रूप मे मनाई,  जिसमें उन्होने हवन, पूजा पाठ, प्रसादी के साथ-साथ हजारों की संख्या में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरीत किये कल का दिन स्व0 रामवीर उपाध्याय के चाहने वालो के लिए इस वर्ष भी भावुक दिन था जो कि उनके जिन्दा रहते उनके समर्थक पूरे हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाते थे । आज भी कार्यक्रम के दौरान उनके चहेते आँखें आंसुओं से भरकर अपने नेता के चित्र को निहार रहे थे। जिसके कारण उनकी धर्मपत्नी सीमा रामवीर उपाध्याय के साथ-साथ एक बड़ी मात्रा में लोगों को अपने आंसू पोछते देखा गया वही कार्यक्रम मे पधारे तमाम जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों ने माइक से स्व  रामवीर उपाध्याय की जमकर तरीफ की एवं उनसे प्रेरणा लेकर राजनिति एवं समाजिक क्षेत्र में कार्य करने की प्रतिज्ञा भी ली।

भाजपा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि स्व0 रामवीर उपाध्याय कोई साधारण नेता नहीं थे। उनका व्यक्तित्व एंव काम करने का तरीका देश में उनका नाम रोशन करता रहा। उनकी कमी हाथरस के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लोगों को आजीवन महसूस होती रहेगी। पूर्व मंत्री एवं विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा की आज पूरे देश के किसी भी कोने में जाकर यदि हाथरस का नाम लो तो सामने वाला व्यक्ति तुरंत ही रामवीर उपाध्याय को याद करता है। इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सदस्य विधानसभा परिषद मानवेंद्र गुरुजी ने भी पूर्व मंत्री को यादकर उनकी जमकर तरीफ की वही सीमा रामवीर उपाध्याय ने कहा की मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य अपने पति की प्रेरणा से सभी की सेवा कर उनके बीच मे रहना है। मैं जब तक जीवित हॅू अपने लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगी। विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि स्व0 उपाध्याय जी जैसे लोग कभी-कभी जन्म लेते है। सदर विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर इतनी ऊचाई तक पहुंचने की सीख हमे स्व0 उपाध्याय जी से लेनी चाहिये। कार्यक्रम का सांसद एवं पूर्व मंत्री अनूप कुमार वाल्मीकि ने भी संबोधित किया। इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक राजकुमार सहयोगी, विधायक प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर, यशपाल सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, बनी सिंह बघेल, के.के दीक्षित, गिरीश पचौरी, पूनम पांडे, ब्लॉक प्रमुख खैर दिवाकर गौड़, चेयरमैन खैर संजय शर्मा, चेयरमैन हर्षकांत कुशवाहा, चेयरमैन श्वेता चौधरी, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, गौरव आर्य, राजू लाल, गौरी शंकर शर्मा, संध्या आर्य ,सुनील गौतम, योगा पंडित, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, विजय सिंह प्रेमी, दिनेश देशमुख, प्रशांत शर्मा, विशाल सारस्वत, संजय यादव, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी, मदन मोहन गौड़, विपिन लवानियाँ, प्रमोद शर्मा एड., जयपाल सिंह चौहान, कप्तान सिंह ठैनुआ, भूरा पंडित, सत्यपाल सिंह मदनावत, सुमित शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page