परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक लगाएंगे चौके और छक्के, टीचर्स क्रिकेट लीग (TCL) की ट्राफी का अनावरण हुआ
हाथरस 21 दिसंबर । आज डीआरबी के ग्राउंड पर टीचर्स क्रिकेट लीग (TCL) की ट्राफी का अनावरण हुआ। अब जनपद के परिषदीय शिक्षक चौके और छक्के लगाएंगे। आगामी 23 दिसंबर से शुरू होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे सात ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र मिलाकर कुल आठ तीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती द्वारा किया जायेगा। इसी क्रम में आज प्रतियोगिता से दो दिन पहले TCL-4 की ट्रॉफी का अनावरण डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ, जिसमें टूर्नामेंट कमेटी के सभी सदस्य व सभी ब्लॉकों के कप्तान मौजूद रहे। इस दौरान प्रवीन उपाध्याय, गौरव पचौरी, अश्वनी शर्मा, राघवेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कौशल, सचिन शर्मा, विष्णु राजपूत, धर्मेन्द्र कुमार आदि टूर्नामेंट कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
विभिन्न ब्लॉकों के नाम व कप्तान
- हसायन – प्रवीन उपाध्याय
- नगर क्षेत्र – नरेश मीणा
- सादाबाद – गजेंद्र
- सहपऊ – नितिन चौधरी
- सासनी – हर्ष चौधरी
- मुरसान – कुलदीप
- हाथरस – आशीष शर्मा
- सिकंदराराऊ – सचिन पचौरी