सिकंदराराऊ (हसायन) 21 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर चौकी क्षेत्र में स्थापित ग्राम पंचायत धुबई में कुछ ससुरालीजनो के द्वारा पारिवारिक मामले को लेकर हुई कहासुनी के दौरान किसी बात पर कुपित होकर एक विवाहिता महिला के ससुरालीजनो के द्वारा विवाहित महिला के साथ गाली गलौज मारपीट कर चूल्हे में जल रही लकडी के जलते टुकडे से दाएं भाग के चेहरे पर जलाकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीडित घायल महिला ने कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियो से शिकायत की। मगर पुलिस ने घायल महिला की सहायता कर उपचार कराए जाने के बजाए सलेमपुर चौकी पर ही उसके ससुरालीजनो को बुलाकर बिना कार्यवाही के ही बापिस कर दिया। महिला ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से फिर से दोबारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।ग्राम पंचायत धुबई निवासी एक विवाहित महिला अपने बच्चे के साथ कोतवाली में तहरीर शिकायती पत्र लेकर पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंची।
महिला ने बताया कि घरेलू मामले को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान परिवार के ही ससुराल वालो में उसके पति व अन्य लोगो के द्वारा घर में जल रहे चूल्हे से लकडी निकालकर मारपीट कर उसके दांए ओर के चेहरे की तरफ जलाकर घायल कर दिया।विवाहित महिला ने बताया कि उक्त घटना आज से सात दिन पहले की है। उसने घटना होने के उपरांत दूसरे दिन सोलह दिसंबर को सलेमपुर चौकी पर पहुंचकर पुलिस कर्मियो से घटना की शिकायत की।पुलिस ने उसके ससुरालीजनो को चौकी पर बुलाकर बिना किसी कार्यवाही के ही बापिस कर दिया।विवाहिता ने बताया कि वह कार्यवाही को लेकर पुलिस के पास गई मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।महिला ने बताया कि जब चौकी पर तैनात पुलिस के द्वारा ससुरालीजनो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की तब आखिर में थानाध्यक्ष के पास शिकायत करने के लिए आई है।पीडित महिला ने थाना पुलिस से ससुरालीजनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।