सिकंदराराऊ (हसायन) 21 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ जलेसर मार्ग स्थित भैंकुरी बरसौली को जाने वाले चौराहा पर सब्जी खरीदने के लिए गए मजदूर का किस्त पर खरीदा गया एड्रांयड मोबाइल फोन गायब हो गया।उक्त घटना के संबंध में पीडित के द्वारा स्थानीय पुलिस को मोबाइल गायब हो जाने की शिकायत करते हुए एड्रायंड मोबाइल फोन का सुराग लगाने की मांग की है।इकराम अली पुत्र इस्लाम निवासी भैंकुरी प्रतिदिन की तरह मेहनत मजदूरी करने के उपरांत घर पर रह रहे इंतजार कर रहे परिवार के सदस्यो के लिए सब्जी लेने के लिए भैकुरी बरसौली चौराहा पर गया।इकराम अली ने भैकुरी बरसौली चौराहा पर संचालित एक दुकान से सब्जी खरीदी।सब्जी खरीदने के कार्य के दौरान इकराम अली ने अपना मोबाइल थैला में ही रख दिया। तभी किसी अज्ञात के द्वारा उसके थैला से किस्त पर खरीदा गया एड्रायंड मोबाइल फोन गायब कर लिया।घर आने पर जब उसे एड्रायंड मोबाइल फोन निकालने के लिए थैला में हाथ डालकर देखा तो उसका मोबाइल फोन नही मिला।इकराम अली ने भैकुरी चौराहा पर दुकानदार के यहां पर मोबाइल के बारे में जानकारी की।तो दुकानदार ने मोबाइल को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।इकराम अली मोबाइल फोन नही मिलने पर निराश होकर अपने घर पर आकर परिजनो को जानकारी दी।तो इकराम अली की पत्नी मोबाइल चोरी हो जाने की जानकारी देने के लिए मोबाइल खरीदने वाले रसीद लेकर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को मोबाइल गायब हो जाने की जानकारी देकर गायब हुए मोबाइल का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है।