हाथरस 21 दिसंबर । हाथरस नगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रवि चौधरी को राजस्थान के उदयपुर मे भारतीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज़ भरतपुर के अल्युमुनि मीट 2024 एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ उदयवीर सिंह जुरल पूर्व उप प्राचार्य डॉ मुकेश भारतीय एवं विशिष्ट अतिथि गुरु रविदास आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी होशियारपुर पंजाब के चेयरमैन डॉ संजीव गौतम द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रवि चौधरी ने कहा कि आज के दौर में अपने आप को स्वस्थ रखना एक चुनौती है होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और कई गंभीर बीमारियों का होम्योपैथी में काफी कारगर इलाज है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ उदयवीर सिंह जुरल ने कहा आज होम्योपैथी विश्व की दूसरी बड़ी चिकित्सा पद्धति है और लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो अथवा शहरी क्षेत्र। इस अवसर पर पूर्व उप प्राचार्य डॉ मुकेश भारतीय ने कहा चिकित्सक को मानवीयता के साथ ही चिकित्सा करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों के 150 चिकित्सक मौजूद रहे। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर को फेर्न रेजिडेंसी उदयपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ कुणाल वार्ष्णेय डॉ राजीव लोचन, डॉ इंद्र वार्ष्णेय, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ संदीप गहलोत, डॉ प्रभात सिंह, डॉ यूएस गॉड, डॉ शशांक मेहता ने हर्ष व्यक्त किया।