हाथरस 21 दिसंबर । प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल में आयुश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देष पर प्रथम विष्व ध्यान दिवस के अवसर पर जोरदार आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों ने सहभागिता की। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का विधिवत षुभारम्भ माँ सरस्वती के छविचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर चरखी दादरी हरियाणा से पधारीं ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी, इगलास केन्द्र प्रभारी बी.के. हेमलता दीदी एवं अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग षिक्षिका बी.के. शान्ता दीदी, प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज के निदेषक डाॅ पीपी सिंह, प्राचार्य डाॅ सरोज गौतम, उपप्राचार्य डाॅ. निधि सचान, नर्सिंग प्राचार्य डाॅ. सतेन्द्र सिंह, प्रोफेसर डाॅ. रिचा शर्मा उपस्थित थे। दीप प्रज्ज्वलन से पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत निदेषक डाॅ पीपी सिंह ने षाॅल एवं पीत वस्त्र पहनाकर किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बी.के. प्रेमलता दीदी ने कहा कि कोई भी कार्य मजबूरी से नहीं सेवा समझ कर किया जाये तो सफलता मिलती है। आज की भागम-भाग धन के लिए सुबह उठने से लेकर रात्रि विश्राम तक हर कार्य इस अंधी दौड़ में इंसान जो कुछ भी कर रहा है मजबूरी से कर रहा है। ध्यान इंसान का ध्यान सकारात्मक बनाता है। मन की शान्ति और बीमारियों की सर्वश्रेष्ठ औषधि है ध्यान। प्रातः उठकर अपने भाग्य की सराहना करें। माता-पिता से दुआयें लें। ध्यान न केवल औशधि है बल्कि प्रसन्न्ता की चाबी भी है। तदुपरान्त उन्होंने गाइडैड काॅमेन्ट्री द्वारा राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया।
बी.के. दिनेश भाई ने कहा कि योग दिवस पर आसन और प्राणायाम पर विषेश जोर दिया गया। संयुक्त राश्ट्र संघ ने आसन और प्राणायाम के साथ योग के सातवे अंग ध्यान पर ध्यान देकर प्रथम विष्व ध्यान दिवस का आयोजन करना खुषी की बात है। द्वितीय सत्र में सुमित योगाचार्य ने बताया कि आज आवश्यकता महर्शि पतंजलि द्वारा बताये गये अश्टांग योग के बाकी अंगों जिसमें यम, नियम, प्रत्याहार, धारणा और समाधि की जानकारी भी जन-मानस तक पहुँचाने की है।तृतीय सत्र में सन्त कृपाल आश्रम से आयीं बहिनें रीनू, नीलू तथा राकेष अग्रवाल ने छात्र/छात्राओं कों बताया कि हमें ध्यान योग अवष्य करना चाहिए तथा सदैव ईष्वर का षुक्रगुजार करना चाहिए जिनके कारण हम स्वस्थ एवं सुखी रहते हैं।निदेशक डाॅ पीपी सिंह ने ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा की जा रही नषा मुक्ति, विश्व शान्ति की सेवाओं की सराहना करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ सरोज गौतम, उपप्राचार्य डाॅ. निधि सचान, नर्सिंग प्राचार्य डाॅ. सतेन्द्र सिंह, प्रोफेसर डाॅ. रिचा षर्मा गजेन्द्र भाई व कुलदीप सहित सभी षिक्षकबन्धु एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।