Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 दिसम्बर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 को पारदर्शी, नकलविहीन एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोग पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में यह परीक्षा कराने जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ इस बार आयोग की भी परीक्षा होगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को जनपद में किया जाएगा। इसमें पंजीकृत 4869 परीक्षार्थियों के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों के रूप में 50-50 प्रतिशत शिक्षक संबंधित केंद्र व अन्य स्कूलों के लगाए जायें। जिलाधिकारी ने पीसीएस परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्तर पर सतर्कता रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर कड़े निर्देश दिये। कोई भी प्रतिबन्धित सामग्री अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर न जाने पाएं। उन्होने सभी संबंधित को अपने-अपने सेंटर का भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया कि जो भी दायित्व दिए गए हैं उसके अनुसार समय से सभी प्रक्रिया संपन्न हो। यदि कहीं पर लापरवाही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबन्धित सामग्री लेकर न जाने पाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को सुचितापूर्णढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी। उन्होंने आयोजित परीक्षा दिवस में लगाए जाने वाले कार्मिकों के आई0डी0 कार्ड जारी करने के साथ ही उन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत आवश्यकता यथा फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, जनरेटर, प्रकाश आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करें। कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई फर्नीचर की सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था करा लें बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों हेतु क्लाक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि पीसीएस (प्रा.) परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक व अपराह्न 2ः30 बजे से 04ः30 बजे तक) किया जाएगा। दोनों पालियों में कुल 4869 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एक केन्द्र व्यवस्थापक व एक सह केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त रहेंगे। यूपी लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए शहर में सैकसरिया इंटर कॉलेज, पी0बी0ए0एस0 इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, श्री रामबाग इंटर कॉलेज, श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, श्री उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, मलखान सिंह इंटर कॉलेज, एम0जी0 पालीटेक्निक, श्री रामेश्वरदार अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, सेठ फुलचंद बागला महाविद्यालय व सरस्वती महाविद्यालय शामिल हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पर्येवेक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबाकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, ए0आर0 कॉपरेटिव, केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक पोस्ट मास्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page