हाथरस 18 दिसंबर । हाथरस में 24वीं विशाल संकीर्तन पदयात्रा महोत्सव के तहत श्रीनाथजी मंदिर नयागंज हाथरस से एक पदयात्रा श्री राधा रानी मंदिर (मांट) एवं श्रीधाम वृंदावन पहुंचेगी। यह पदयात्रा आगामी 22 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी तथा अगले दिन सोमवार 24 दिसंबर को प्रातः 7 बजे श्री राधा रानी मंदिर (मांट) दर्शन करते हुए श्रीधाम वृंदावन पहुंचेगी। आयोजन समिति ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्थान निश्चित किए हैं। जो भी भक्त इस पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं वह नयागंज स्थित श्रीनाथजी महाराज मंदिर, नयागंज स्थित श्याम गारमेंट्स, नयागंज स्थित राधिका ड्रेसेस, नयागंज स्थित इंडियन गर्ल बेबी कलेक्शन एवं चामड गेट स्थित बालाजी मटेरियल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 9760021750, 9634367746, 9997689333 पर संपर्क कर सकते हैं।